Hindi Newsportal

U19 भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर जीता T20 वर्ल्ड कप का खिताब

Photo: @BCCI

0 220

U19 World Cup: रविवार को पोटचेफ्सट्रूम में अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय  महिला टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया साथ ही इतिहास भी रच दिया. जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी महिलाओं को बधाई.

 

अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2023 जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला टीम को ट्वीट कर बधाई दी.

 

भारतीय महिला टीम ने अंडर 19 T20 वर्ल्ड कप खिताब को अपने नाम कर देश का नाम रौशन कर दिया. भारत महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाला पहला देश बन गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भारतीय महिलाओं को 69 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंग्लैंड महज़ 17.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई.

 

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला भारतीय टीम ने तीन विकेट गवांकर 69 रनों के टारगेट को 14 ओवर में ही हासिल कर लिया. जिसमें सौम्या तिवारी (नाबाद 24) और गोंगाडी त्रिशा (24) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. जबकि इंग्लैंड के लिए स्टोनहाउस, स्क्रिवेंस और बेकर ने एक-एक विकेट चटकाए.

 

इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों के हैरत अंगेज प्रदर्शन ने इंग्लैंड की टीम को खिताबी मुकाबले में 68 रन पर ऑलआउट कर दिया. भारत के लिए टीतास संधु, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिए. जबकि शैफाली वर्मा, मन्नत कश्यप और सोनम यादव ने एक-एक शिकार किए.