Hindi Newsportal

बिपरजॉय तूफान को लेकर PM मोदी ने की समीक्षा बैठक, लोगों की सुरक्षा और आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के दिए निर्देश

0 288

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ विकराल रूप ले रहा है, जिसके चलते उम्मीद है कि यह तूफान जहां भी जाएगा तबाही फैलाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चक्रवाती तूफान बिपारजॉय से पैदा हुए संकट के खिलाफ तैयारियों की समीक्षा की.

इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पृथ्वी विज्ञान सचिव एम रविचंद्रन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कमल किशोर और भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र शामिल हुए.

 

चक्रवात बिपारजॉय को लेकर समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों की निकासी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय किए जाएं. नुकसान की स्थिति में तत्काल सेवा बहाल करने की तैयारियों के साथ आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित करें. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इसके साथ ही बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय चक्रवात बिपारजॉय की स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहा है; एनडीआरएफ की 12 टीम तैनात है, 15 और टीम तैयार है.

 

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक इसके सौराष्ट्र और कच्छ तट तक पहुंचने की संभावना है. इसमें 150 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गुजरात में यलो अलर्ट और महाराष्ट्र में भी असर दिखने लगा है.

 

इसके मद्देनजर गुजरात के उत्तरी और दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है और इन जिलों से लोगों को निकाला जा रहा है. देवभूमि द्वारका में अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 1,300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.