Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: पीएम मोदी द्वारा ‘वोट फॉर इंडिया’ की मांग करने वाला पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल, पढ़ें पूरा सच

0 756
फैक्ट चेक: पीएम मोदी द्वारा ‘वोट फॉर इंडिया’ की मांग करने वाला पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल, पढ़ें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पीएम मोदी को एक मंच पर खड़े होकर सामने बैठी जनता से वोट फॉर इंडिया की मांग करते हुए देखा जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों में शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के गठबंधन ‘INDIA’ को वोट देने की अपील की है। बता दें कि विपक्ष ने अपने सभी पार्टियों के गठबंधन को एक नाम दिया है जिसे INDIA नाम से संबोधित किया जा रहा है। INDIA का फुल फॉर्म ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायन्स ‘ है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर अंग्रेजी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’Listen to Modi ji &Vote For India’  हिंदी अनुवाद- मोदी जी को सुनें और भारत के लिए वोट करें।

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि कई साल पुराना है, जिसे भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो के साथ किए गए दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। चूँकि पीएम मोदी का यह वायरल वीडियो हमें देखने में पुराना लगा, इसलिए सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स के माध्यम से गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया।

खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाती एक तस्वीर हमें NDTV की वेबसाइट पर दिसंबर 22, 2023 को प्रकाशित के लेख में मिली।  लेख के मुताबिक साल 2013 के दौरान भाजपा के तत्कालीन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, तत्कालीन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी सहित पार्टी के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में महा गर्जना रैली आयोजित की गयी थी।बता दें कि साल 2013 में नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे।

 

 

उपरोक्त मिली जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स के साथ और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Narendra Modi के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे दिसंबर 22, 2023 को अपलोड किया गया था।

उपरोक्त यूट्यूब पर प्राप्त वीडियो में वायरल वीडियो का हिस्सा 49 मिनट और 55 सेकंड से देखा जा सकता है। जहां तत्कालीन पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी लोगों से 2014 के आम चुनावों में देश और इसके विकास के लिए वोट देने का आग्रह कर रहे हैं। इसके बाद वह रैली में आयी भीड़ से ‘वोट फॉर इंडिया’ का नारा लगाने के लिए कहते हैं।

वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2013 के दौरान का है, जब भाजपा की ओर से नरेंद्र मोदी तत्कालीन पीएम उम्मीदवार हुआ करते थे। इसके साथ बता दें कि तब INDIA जैसे किसी भी गठबंधन का गठन नहीं हुआ था।