Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: कानपूर में बच्चे की पिटाई के मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा है वीडियो

0 857

फैक्ट चेक: कानपूर में बच्चे की पिटाई के मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा है वीडियो

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार आदमी एक समुदाय विशेष की टोपी पहने हुए लड़के के पास आता है और फिर उसे बेहरमी से पीटने लगता है। वीडियो में गौर किया जा सकता है कि इस दौरान एक पुलिस जीप भी उसी स्थान पर खड़ी हुई जहां एक युवक उस लड़के को पीट रहा है।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कानपूर का है। जहां एक समुदाय का युवक एक दूसरे समुदाय विशेष के लड़के को पुलिस के सामने पीट रहा है। इस दौरान पुलिस भी मूकदर्शन बनी हुई है।

फेसबुक पर वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “लोकेशन–कानपुर,उत्तरप्रदेश मुस्लिम युवक को थप्पड़ मारे,लातों से पिटाई की,पुलिस की जीप बगल में खड़ी,पास में पुलिसकर्मी मौजूद” कानपुर जिले के जाजमऊ के के.डी.ए कॉलोनी क्षेत्र में दबंग ने पुलिस के जीप के सामने ही मुस्लिम युवक को थप्पड़ मारे और लातों से कुचला है।” 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल दावा भ्रामक है। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

 सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में मिला।

 

प्राप्त लेख के मुताबिक वायरल वीडियो कानपूर के जाजमऊ के गंगा विहार केडीए कॉलोनी का है। जहां मो. फैसल नामक एक शख्स ने नाबालिग को पीटा था। लेख में दी गयी जानकारी के अनुसार नाबालिग अपनी स्कूटी चला रहा था, इस दौरान नाबालिग और मो. फैसल की आपस में मामूली सी टक्कर हो गई थी। इसी बात को लेकर मोहम्मद फैसल इतना आक्रोश में आ गया कि नाबालिग को बेरहमी से पीट दिया।

लेख में दी गयी जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में नाबालिग को पीटते दिख रहा शख्स भी समुदाय विशेष से हैं जिसका नाम मो. फैसल है।

उपरोक्त मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर एक बार और बारीकी से खोजना शुरू किया। इस प्रक्रिया में हमें ट्विटर पर कानपूर पुलिस के आधिकारिक हैंडल द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। जहां उन्होंने उक्त मामले को लेकर पोस्ट किया है। पोस्ट में दी गयी जानकारी के मुताबिक कानपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी ‘मोहम्मद फैसल पुत्र अशरफ‘ निवासी जाजमऊ को हिरासत में ले लिया गया है, प्रकरण में FIR दर्ज जर विधिक कार्रवाई की जा रही है

 

इस तरह उपरोक्त पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से यह साबित हो गया कि वायरल वीडियो में नाबालिग की पिटाई करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि वो भी समुदाय विशेष से ही है।