Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: कांग्रेस में नहीं शामिल हुईं पीएम मोदी की धर्मपत्नी, फर्जी खबर हुई वायरल

0 674
फैक्ट चेक: कांग्रेस में नहीं शामिल हुईं पीएम मोदी की धर्मपत्नी, फर्जी खबर हुई वायरल

 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अर्धांग्नी यानी उनकी धर्म पत्नी ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया है।

पोस्ट को फेसबुक पर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन लिखा गया है कि, ‘देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्म पत्नी जसोदा बेन मोदी, हुई कांग्रेस में शामिल 2024का लोक सभा चुनाव लड़ने के लिए नारीशक्ति के रूप में उतरेंगी चुनावी मैदान में नारी शक्ति जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी को मिला जसोदा बेन मोदी का साथ जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया। नोट -अगर जसोदा बेन के कांग्रेस में शामिल होने की खबर सच्ची है तो खाजपा की गुजरात के रास्ते सारे देश से बिदाई पक्की है

फेसबुक के वायरल वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल पोस्ट फर्जी है।  

सोशल मीडिया पर वायरल हो खबर की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। चूंकि यह खबर इतनी बड़ी है कि सभी मीडिया एजेंसियों ने इसे तर्जी दी होगी, इसलिए हमने कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से हमने गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें गूगल पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली जहां इस बात का जिक्र किया गया हो कि पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।

 

 

इसके बाद पुष्टि के लिए हमने प्लेटफॉर्म एक्स पर गुजरात कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल पर खंगालना शुरू किया। यहाँ भी हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली। यदि भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी कांग्रेस में शामिल होती तो यह गुजरात कांग्रेस के आधिकारिक प्रोफाइल पर जरूर होता।

 

इसके बाद हमने राष्ट्रीय कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खोजा। लेकिन यहाँ भी हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

इसके बाद हमने गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ‘शक्ति सिंह गोहिल’ से फ़ोन पर सीधी बात की। फ़ोन पर उन्होंने ऐसी किसी भी खबर को सिरे से नाकार दिया।

 

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल दावा फर्जी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने की खबर फर्जी है।