Hindi Newsportal

प्रवर्तन निदेशालय ने आप सांसद संजय सिंह के घर मारा छापा, दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई कार्रवाई

फाइल इमेज: संजय सिंह
0 663
प्रवर्तन निदेशालय ने आप सांसद संजय सिंह के घर मारा छापा, दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई कार्रवाई

 

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज बुधवार को आम आदमी पार्टी नेता व सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले उनके कई ठिकानों पर भी छापे मारी की हैं, वहीं ED उनके स्टाफ और उनसे जुड़े कुछ लोगों से भी पूछताछ की।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सांसद संजय सिंह के आवास पर की जा रही कार्रवाई को लेकर AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, “यह सिर्फ PM मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं… मैं PM मोदी से कहना चाहती हूं कि हम सब अरविंद केजरीवाल के मजबूत सिपाही हैं हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे वे ED-CBI या किसी को भी भेजें।”

गौरतलब है कि आबकारी नीति में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद ईडी ने पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आरोपित हैं।