Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो के फेज 4 के दो कॉरिडोर का किया शिलान्यास, 8400 करोड़ की लागत से बनेंगे कॉरिडोर

0 791
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो के फेज 4 के दो कॉरिडोर का किया शिलान्यास, 8400 करोड़ की लागत से बनेंगे कॉरिडोर

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज-4 के दो अतिरिक्त कॉरिडोर के निर्माण की गुरुवार को आधारशिला रखी। इस कॉरिडोर में पहला फेज  लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक है और दूसरा इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक है। यह 20 किमी से अधिक लंबे होंगे। इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए मोदी कैबिनेट ने बुधवार को ही मंजूरी दे दी थी।

बता दें कि इन दोनों कॉरिडोर का निर्माण की कुल लागत 8399 करोड़ रुपये है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन कॉरिडोर पर रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइनों के साथ इंटरचेंज की सुविधा होगी। दोनों कॉरिडोर में कुल 18 स्टेशनों का निर्माण होगा और यह मार्च 2029 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

इस पर 8 स्टेशन- लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश -1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत जिला केंद्र, पुष्प विहार और साकेत जी ब्लॉक होंगे। इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर पर लगभग 11.35 किमी की अंडरग्राउंड लाइनें और 1.03 किमी की एलिवेटेड लाइनें होंगी। इस पर 10 स्टेशन – इंद्रलोक, दया बस्ती, सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क, नबी करीम, नई दिल्ली, एलएनजेपी अस्पताल, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय, और इंद्रप्रस्थ होंगे।