Hindi Newsportal

प्याज नहीं… बल्कि टमाटर हैं आखों में आसुओं की वजह, टमाटर के दाम 200 के पार, जानें किस शहर में क्या है दाम

फाइल इमेज
0 742

नई दिल्ली: किचन में सब्जी हो या सलाद स्वाद में चार चांद लगाने वाले टामटर इन दिनों खुद चांद के भाव पर पहुंच गए है. जी हां टामटर के दाम आसमान छू रहे हैं. 20 से 30 रु किलो मिलने वाले टमाटर इन दिनों ₹200 प्रति किलो पर पहुंच गए है.

 

दरअसल, बीते कुछ समय से बेमौसम बारिश के चलते टमाटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं कई राज्यों में प्रचंड गर्मी के चलते इसके उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का भी असर टमाटर पर पड़ा है. टमाटर की सबसे अधिक पैदावार करने वाले राज्यों में गुजरात और महाराष्ट्र भी शामिल हैं, जहां बिपरजॉय का प्रकोप देखने को मिला था.

 

देशभर में मिल रहे महंगे टमाटर के भाव पर डालिए नजर

  • राजधानी दिल्ली में टमाटर- 120 रुपये किलो
  • उत्तराखंड राज्य में टमाटर- 250 रुपए किलो
  • उत्तरकाशी जिले में- 180 से 200 रुपये किलो
  • उत्तर प्रदेश में- 162 रुपये प्रति किलो
  • चेन्नई में टमाटर- 100-130 रुपये किलो
  • बेंगलुरू में टमाटर- 101-121 रुपये किलो
  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल- “टमाटर 150-160 रुपए किलो
  • बिहार के पटना में- “टमाटर 110-120 रुपए किलो

 

आम तौर पर जुलाई-अगस्त के दौरान टमाटर की कीमतें बढ़ जाती हैं. इसका कारण मानसून कर वजह से जल्दी खराब खराब होने वाली वस्तुओं की कटाई और परिवहन प्रभावित होता है.