Hindi Newsportal

नौसेना का तीसरा जहाज INS तरकश निकासी के लिए पोर्ट सूडान पहुंचा: विदेश सचिव

0 329

नई दिल्ली: विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने गुरुवार को कहा कि संघर्ष-ग्रस्त सूडान में किए जा रहे निकासी अभियानों के लिए भारत ने तीसरे नौसैनिक जहाज आईएनएस तरकश को तैनात किया है.

 

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफ में कहा, 15 अप्रैल को संघर्ष शुरू होने के बाद से हम सूडान में स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं. जमीनी स्थिति अत्यधिक अस्थिर बनी हुई है. हमारा अनुमान है कि सूडान में लगभग 3,500 भारतीय और लगभग 1000 पीआईओ हैं. सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए तीसरा नौसैनिक जहाज- INS तरकश भी आज पोर्ट सूडान पहुंच गया है.

 

उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें उन्होंने समीक्षा की और फंसे हुए नागरिकों को वापस लाने के लिए उपयुक्त उपाय करने का निर्देश दिया…अभी लगभग 600 लोग या तो भारत आ चुके हैं या रास्ते में हैं. 246 लोगों को महाराष्ट्र भेजा जा रहा है.

 

हमें सूडान से दूसरे देशों के नागरिकों को निकालने के अनुरोध भी प्राप्त हुए हैं. हम हर उस व्यक्ति को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं जो हमसे संपर्क करता है. हमारा प्रयास है कि जो भी भारतीय नागरिक युद्ध के क्षेत्र में फंसे हुए हैं, उन्हें शीघ्र वहां से निकालकर एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए. जेद्दा में व्यवस्था के संबंध में हमें सऊदी सरकार से उत्कृष्ट सहयोग मिला है: विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा