Hindi Newsportal

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी की एग्जाम की नई डेट, जाने कब होगी UGC NET की परीक्षा

0 261

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार की देर रात UGC-NET (नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) 2024 की स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा कर दी है. घोषणा के आधार पर NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी संयुक्त CSIR UGC NET 25-27 जुलाई को आयोजित की जाएगी UGC NET जून 2024 चक्र 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करके जानकारी दी गई है.

 

एनटीए ने ‘आगामी परीक्षाओं के लिए एनटीए परीक्षा कैलेंडर’ शीर्षक से एक नोटिस जारी किया, जिसमें उम्मीदवारों को नई तिथियों और परीक्षा के तरीके के बारे में जानकारी दी गई. शुरू में पेन और पेपर मोड में आयोजित होने वाला यूजीसी नेट जून 2024 साइकिल अब कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) फॉर्मेट में बदल जाएगा.

कब-कब कैंसिल हुए थे एग्जाम

  • NTA ने 21 जून को CSIR UGC NET परीक्षा स्थगित कर दी थी. यह 25-27 जून के बीच होना था.
  • NTA ने UGC NET परीक्षा 19 जून को रद्द की थी, जबकि पेपर एक दिन पहले 18 जून को हुआ था. वजह गड़बड़ियों की आशंका थी.
  • नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) 12 जून को कराई गई थी, जो शाम को ही रद्द कर दी गई थी. वजह पेपर लीक था.

 

NEET पेपर लीक मामले में CBI ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. 27 जून को मनीष प्रकाश और आशुतोष पटना से गिरफ्तार किया था. इन्होंने कैंडिडेट को लीक पेपर रटवाने के लिए प्ले स्कूल बुक कराया था. यहीं से पेपर के जले टुकड़े भी मिले थे. 28 जून को हजारीबाग से 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इनमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन हैं. इस मामले में 5 राज्यों से 27 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.