Hindi Newsportal

नेपाल में आए भीषण भूकंप ने मचाई तबाही, मरने वालों की संख्या 100 के पार

0 532

नेपाल: शुक्रवार देर रात नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भीषण भूकंप ने तबाही मचा दी. भूकंप इतना तीव्र था कि इसमें करीब 128 लोगों की मौत हो गई है. पीएम मोदी ने नेपाल में आई इस आपदा को लेकर दुख व्यक्त किया है.

पीएम ने X पर ट्वीट कर कहा कि नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हूं. भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

 

नेपाल के अधिकारी ने कहा, जजरकोट में कल रात आए भूकंप के कारण काफी नुकसान हुआ. भेरी अस्पताल, कोहलपुर मेडिकल कॉलेज, नेपालगंज सैन्य अस्पताल और पुलिस अस्पताल को भूकंप प्रभावितों के लिए समर्पित अस्पताल बनाया गया है. नेपाल में सभी हेली-ऑपरेटरों को तैयार रहने के लिए कहा गया है और प्रभावित क्षेत्रों से घायलों को एयरलिफ्ट करने की सुविधा के लिए नियमित उड़ान आवाजाही निलंबित कर दी गई है. नेपालगंज हवाई अड्डे और सैन्य बैरक हेलीपैड पर एक एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.