Hindi Newsportal

नरेंद्र मोदी के आरोपों पर भड़कीं ममता बनर्जी, बोलीं- बंगाल के लिए PM ने नहीं किया कुछ, लोगों को भी कर रहे है गुमराह

File Image
0 596

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू नहीं किए जाने के आरोपों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पलटवार किया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री का दावा आधा-अधूरा है और वह लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के किसानों के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने मोदी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत मिलने वाले वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी की। उन्होंने एक बटन दबाकर नौ करोड़ किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। इस योजना के तहत हर साल तीन किस्तों में किसानों के खातों में 6,000 रुपये भेजे जाते हैं। किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है। प्रधानमंत्री ने इस योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

क्या कहा था पीएम मोदी ने।

पीएम मोदी ने कहा आज संवाद के दौरान कहा था कि मुझे आज इस बात का अफसोस है कि पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। बंगाल के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को इतने लंबे समय से रोक रखा है।

ये भी पढ़े : COVID-19 LIVE | कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले चार राज्यों में होगा वैक्सीनेशन का ड्राई रन

फिर किया ममता बनर्जी ने पलटवार।

सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा, ‘आज (शुक्रवार को) पीएम मोदी ने अपने टेलीविजन भाषण में किसानों के मुद्दों को सुलझाने पर काम करने की बजाय उनके प्रति अपनी चिंता जताई। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक तौर पर पश्चिम बंगाल के किसानों को सम्मान निधि योजना के तहत मदद करने के अपने इरादे का दावा किया। फैक्ट ये है कि वह लोगों को अपने आधे सच से गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।’

ममता ने आगे कहा कि तथ्य यह है कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने अभी तक बकाया राशि के 85 हजार करोड़ एक हिस्से तक को भी अभी तक जारी नहीं किया है। इसमें 8 हजार करोड़ का अनपेड जीएसटी बकाया भी शामिल है।

बता दे कि अगले साल बंगाल में चुनाव होने वाले हैं। इसी क्रम में बीजेपी ने अपना प्रचार तेज़ कर दिया है और राज्य की सत्ता से ममता सरकार को हटाने के लिए अपना अभियान भी तेज कर दिया है। इसीलिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में भी इसका खास ख्याल रखा। इतना ही नहीं उन्होंने बंगाल सरकार के अलावा कांग्रेस और वामपंथी दलों पर भी निशाना साधा।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram