Hindi Newsportal

“दिल्ली पुलिस गुंडों की पुलिस है…”: दिल्ली रेप पीड़िता से मिलने पर रोक के बाद स्वाति मालीवाल

0 270

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली के उस अस्पताल से रवाना हुईं जहां नाबालिग लड़की को भर्ती कराया गया था. दरअसल सोमवार को दिल्ली रेप पीड़िता से मिलने अस्पतला पहुंची दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पीड़िता से मिलने की इजाजत नहीं मिली. जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने धरने की ठानी और सोमवार को सेंट स्टीफंस हॉस्पिटल में ही अस्पताल के फर्श पर ही रात बिताई.

मंगलवार मीडिया से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, “24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं और मुझे पीड़िता या उसकी मां से मिलने नहीं दिया गया है. दिल्ली पुलिस गुंडों की पुलिस है. वे बलात्कारियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रहे हैं. मैं उस लड़की से मिलकर यह समझना चाहती थी कि क्या वह किसी दबाव से तो नहीं गुजर रही है. लेकिन दिल्ली पुलिस इसकी इजाजत नहीं दे रही है. यह शर्मनाक है कि दिल्ली पुलिस जिसका काम महिलाओं को सुरक्षा देना है, वो खुद गुंडागर्दी करती है. लेकिन हमने दिल्ली पुलिस के लिए नोटिस जारी किया है…मुझे अभी दो महत्वपूर्ण फोन कॉल आए हैं. दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में दो बड़े अपराध हुए हैं और पीड़ित मेरा इंतजार कर रहे हैं. लेकिन मैं वापस आऊंगी और पीड़िता और उसकी मां से मिलूंगी.”

 

दरअसल, दिल्ली सरकार के एक अफसर पर अपने दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का आरोप लगा है. मामला सामने आने के बाद आरोपी को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.