Hindi Newsportal

दिल्ली: पीएम मोदी ने किया 90वीं इंटरपोल महासभा का उद्घाटन, 25 साल बाद आयोजित हो रही है यह सभा

0 367

दिल्ली: पीएम मोदी ने किया 90वीं इंटरपोल महासभा का उद्घाटन, 25 साल बाद आयोजित हो रही है यह सभा

आज मंगलवार यानी 18 अक्टूबर को पीएम मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 90वीं इंटरपोल सभा का शुभारंभ किया। 90वीं इंटरपोल महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक होगी। इस बैठक में 195 इंटरपोल सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ ही देर में 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे। यह बैठक 25 साल बाद दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रही है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। पिछली बार यह महासभा 1997 में हुई थी। इसमें मंत्री, देशों के पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इंटरपोल महासभा की बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए 2 प्रतिनिधिमंडल भी आए हैं।

बता दें इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इंटरपोल की 90वीं महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक होगी। इस समारोह का समापन शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन से होगा।