Hindi Newsportal

IND Vs PAK: भारत-पाक के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला आज, यहाँ देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

फाइल इमेज
0 252
IND Vs PAK: भारत-पाक के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला आज, यहाँ देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

आज यानी रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक मैच खेला जाना है। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 7 मैच हुए हैं जिसमें 6 में भारत को जीत मिली है तो वहीं एक मैच में पाकिस्तान की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है।

भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी. वहीं, पाकिस्तान को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज पाकिस्तान के लिए खासकर यह मैच काफी अहम है. दूसरी ओर भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर सुपर 8 में पहुंचने के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी

दोनों देशों के बीच कुछ राजनीतिक कारणों से लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। अब ये टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में ही भिड़ती हैं। पहली बार दोनों टीमों के बीच मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इसलिए यह मैच सिर्फ मैच दोनों देशों की टीमों के लिए सिर्फ मैच ही नहीं बल्कि साख की लड़ाई है।  ऐसे में इस बार कौन सी टीम जीतेगी। इसको लेकर फैन्स के बीच बहस तेज हो गई है।

भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं तो वहीं बाबर आजम भारत के कप्तान हैं. रोहित की कप्तानी में भारत 2023 के वर्ल्ड के फाइनल में पहुंचा था और लगातार भारतीय टीम अच्छा कर रही है।  कप्तान के तौर पर रोहित की रणनीति शानदार है. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की रणनीति पूरी तरह से फ्लॉप रही है। यूएसए के खिलाफ मैच के दौरान बाबर आजम कप्तान के तौर पर फ्लॉप रहे थ। वैसे, टी-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं। वहीं, रोहित ने अबतक 52 T20I मैचों में कप्तानी की है जिसमें भारत को 42 मैचों मे जीत मिली है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

 

भारत 

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान 

बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर ज़मान, आज़म खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/सैम अयूब, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ़