Hindi Newsportal

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी बेअसर, एक जवान घायल

0 432

जम्मू कश्मीर के सोपोर जिले के मालमापनपोरा इलाके में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई.

गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया है वहीं एक आतंकी के मारे जाने की खबर है.

सुरक्षा बलों द्वारा इस क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और ऑपरेशन जारी है.

इससे पहले शुक्रवार को भी जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सैनिकों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

ALSO READ: अयोध्या मामले में मध्यस्ता पैनल विफल, 6 अगस्त से रोज होगी सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट

इस बीच शुक्रवार को कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की साजिश की खबर ने चौंका कर रख दिया था. अमरनाथ यात्रा मार्ग से सेना ने पाकिस्तान निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया था जिसे बाद संदेह जताया जा रहा था कि अमरनाथ यात्रियों के जत्थे पर हमले की तैयारी थी.

घाटी में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए कश्मीर में केंद्र सरकार ने भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की है. हाल ही में केंद्रीय सुरक्षा बलों के 10 हजार जवान घाटी में तैनात किए गए थे और फिर उसके बाद 28 हजार अन्य सैनिकों की तैनाती की गई है.