Hindi Newsportal

चुनाव के शुरुआती रुझानों के बीच शेयर बाजार में भारी गिरावट

0 261

नई दिल्ली: आज यानी 4 जून को लोक सभा चुनाव की मतगणना हो रही है वहीं चुनाव के शुरुआती रुझानों के बीच शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. शुरुआती रुझानों के बीच शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है.

आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले हैं. सेंसेक्स 1600 अंक से अधिक गिरकर 76,285.78 के लेवल पर खुला. वहीं, NSE निफ्टी 500 अंक से अधिक गिरकर 23,179.50 पर खुला.

 

शुरुआती कारोबार में 9:30 के करीब सेंसेक्स में 2,116.16 अंक यानी 2.77% की भारी गिरावट आई जिसकी वजह से यह 22,603.05 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 660.85 अंक(2.84%)  गिरकर 22,603.05 पर कारोबार करता नजर आया.

 

  • सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला जारी है. फिलहाल सेंसेक्स 4470.38 अंकों की गिरावट के साथ 71,998.40 पर कारोबार कर रहा है.