Hindi Newsportal

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने लिया विकराल रूप, IMD ने गुजरात में जारी किया अलर्ट

File Image
0 613

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ विकराल रूप ले रहा है, जिसके चलते उम्मीद है कि यह तूफान जहां भी जाएगा तबाही फैलाएगा. ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक इसके सौराष्ट्र और कच्छ तट तक पहुंचने की संभावना है. इसमें 150 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गुजरात में यलो अलर्ट और महाराष्ट्र में भी असर दिखने लगा है.

 

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबंधित हालात की समीक्षा के लिए सोमवार को दोपहर एक बजे एक बैठक बुलाएंगे. बता दें कि आईएमडी ने ‘बिपरजॉय’ के बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय क्षेत्र में दस्तक देने की संभावना जताई है.

इसके मद्देनजर गुजरात के उत्तरी और दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है और इन जिलों से लोगों को निकाला जा रहा है. देवभूमि द्वारका में अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 1,300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

 

एक अधिकारी ने बताया कि 13 से 15 जून के बीच भारी बारिश होने और 150 किलोमीटर (किमी) प्रति घंटा की रफ्तार तक हवा बहने से कच्छ, जामनगर, मोरबी, गिर सोमनाथ, पोरबंदर, और देवभूमि द्वारका जिलों के चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है.