Hindi Newsportal

‘कॅश फॉर क्वेरी’ मामले में संसद पहुंचकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा बोली- ‘माँ दुर्गा आगयी है अब देखेंगे’-

महुआ मोइत्रा: फाइल इमेज
0 1,169

कॅश फॉर क्वेरी मामले में संसद पहुंचकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा बोली- ‘माँ दुर्गा आगयी है अब देखेंगे’-

 

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सुबह 11 बजे से सदन की कार्रवाही शुरू हुई। बीजेपी ने लोकसभा सांसदों को इस शीतकालीन सत्र के लिए व्हिप जारी किया है। आज सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ, महुआ मोइत्रा केस में आज एथिक्स पैनल अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इसके आधार पर महुआ मोइत्रा के मामले में फैसला लिया जा सकता है। महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता पर भी तलवार लटकी हुई है।

लेकिन आज सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक स्थगित हो गई हैं। वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही संसद पहुंचकर कहा कि ‘मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखेंगे. जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है’ उन्होंने वस्त्रहरण शुरू किया और अब आप महाभारत का रण देखेंगे।

गौरतलब है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने वकील जय अनंत देहाद्राई के जरिए मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शिकायत भेजी थी, जिसमें उन पर अदाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर सदन में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है।