Hindi Newsportal

एक बार फिर मणिपुर चर्चा पर हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

0 265

नई दिल्ली:  सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र का 8वां दिन शुरू हुआ जहां आज फिर से संसद में मणिपुर मुद्दा मुख्य रूप से उठाया गया. जिसके बाद आज फिर एक बार लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने इस मुद्दे पर हंगामा किया. इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही को भी 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

 

इससे पहले सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद भवन के कमरा नंबर 53 में कांग्रेस संसदीय दल सीपीपी कार्यालय में हाल ही में मणिपुर का दौरा करने वाले सांसदों के साथ I.N.D.I.A पार्टी गठबंधन के नेताओं ने बैठक की. बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए.

 

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व सभी सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों को वहां (मणिपुर) के हालात का जायज़ा लेने के लिए जाना चाहिए. हम बिहार और पश्चिम बंगाल पर भी चर्चा करने के लिए तैयार हैं. सरकार को जल्द से जल्द अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करानी चाहिए. हमें अन्य मुद्दों पर चर्चा करने पर कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उन्हें पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करानी चाहिए.

 

वहीं लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित होने को लेकर केंद्र की तरफ से राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने विपक्ष को चुनौतीपूर्ण तरीके से कहा, हम चाहते हैं कि आज दोपहर 2 बजे संसद में मणिपुर पर चर्चा हो. वे (विपक्ष) सदस्यों को दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन वे (विपक्ष) पहले ही सदन के 9 महत्वपूर्ण दिन खराब कर चुके हैं.

 

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विपक्ष पर निशाना लगाते हुए कहा, हमने जब उनकी मणिपुर पर चर्चा की मांग को स्वीकार किया तो उन्होंने प्रधानमंत्री के सदन में आकर जवाब देने की मांग रखी. विपक्ष की ज़िम्मेदारी है कि मसला शांतिपूर्ण समाधान की तरफ बढ़े. वे ऐसे मसले पर भी राजनीति कर रहे हैं… आज जो बिल लगे हैं वह आएंगे. जब बिल (दिल्ली अध्यादेश बिल) लगेगा तब बताएंगे.