Hindi Newsportal

उज्जैन में “महाकाल लोक” का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी

0 275

मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकाल लोक का उद्घाटन करने पहुंचे साथ ही पीएम ने सार्वजनिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया.

 

पीएम मोदी ने महाकाल लोक के बारे में बात करते हुए कहा, महाकाल के आशीर्वाद से भारत की भव्यता पूरे विश्व के विकास के लिए नई संभावनाओं को जन्म देगी. भारत की दिव्यता पूरे विश्व के लिए शांति के मार्ग प्रशस्त करेगी. महाकाल के आशीर्वाद से भारत की भव्यता पूरे विश्व के विकास के लिए नई संभावनाओं को जन्म देगी. भारत की दिव्यता पूरे विश्व के लिए शांति के मार्ग प्रशस्त करेगी: पीएम

पीएम ने अपने संबोधन में उज्जैन के इतिहास को उजागर करते हुए कहा, उज्जैन वो नगर है जो हमारी पवित्र सात पुरियों में से एक गिना जाता है, ये वो नगर है जहां स्वयं भगवान कृष्ण ने भी आकर शिक्षा ग्रहण की थी. उज्जैन ने महाराजा विक्रमादित्य का वो प्रताप देखा है जिसने भारत के नए स्वर्णकाल की शुरुआत की थी.

 

“उज्जैन के क्षण-क्षण में इतिहास सिमटा हुआ है, कण-कण में आध्यात्म समाया हुआ है और कोने-कोने में ईश्वरीय ऊर्जा संचारित हो रही है.”