Hindi Newsportal

इस Father’s Day पर जानिए भारत की राजनीति में किन पिता के पुत्रों ने संभाली उनकी सियासत 

0 661

इस Father’s Day पर जानिए भारत की राजनीति में किन पिता के पुत्रों ने संभाली उनकी सियासत 

देश और दुनिया में आज रविवार को Father’s Day मनाया जा रहा है। हार साल जून महीने के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे’ मनाया जाता है। इस बार यह 16 जून को मनाया जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि पिता हमारे बचपन का सहारा होते हैं जो अपने बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए चिलचिलाती धूप, मूसलाधार बारिश और कड़ाके की सर्दी में दिन-रात मेहनत करते हैं।

पिता पुत्र का प्रेम ऐसा होता है कि कहा जाता है कि जब कभी कोई पुत्र जीवन में सफलता की ओर बढ़ता है तो सबसे से ज्यादा खुशी उनके पिता को होती है। कई बार पिता द्वारा बनाई गयी विरासत उनके पुत्र ही आगे बढ़ाते हैं, खासकर ऐसा राजनीति में देखने को ज्यादा मिलता है। कुछ नेताओं ने अपने बेटों को ही उत्तराधिकारी बनाया। तो ऐसे में इस रिपोर्ट में उन पिता पुत्र की जोड़ी के बारे में बताएंगे,जिन पुत्रों ने भारत की राजनीति में पिता के बाद उनकी सियासत संभाली।

 

 राजीव गांधी और राहुल गांधी

माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया 

मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव 

 

लालू यादव और तेजस्वी यादव 

फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला

राजनाथ सिंह और पंकज सिंह 

उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे 

एम॰ के॰ स्टालिन और उधयनिधि स्टालिन

अशोक गहलोत और वैभव गहलोत 

राम विलास पासवान और चिराग पासवान 

सलाहुद्दीन ओवैसी और असदुद्दीन ओवैसी