Hindi Newsportal

इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत, PM मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

0 756

नई दिल्ली: इन्फोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. इसका मतलब अब सुधा मूर्ति राज्यसभा में दिखाई देंगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके दी है.

 

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मुझे खुशी है कि भारत की राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. सुधा जी का सामाजिक कार्यों, वंचितों के लिए आर्थिक मदद और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है. जो हम सभी को प्रेरणा देता है.’

बता दें कि, सुधा मूर्ति देश की उन प्रतिष्ठित महिलाओं में से एक हैं, जिनका कारोबार में भी बड़ा योगदान रहा है. कई टीवी कार्यक्रमों में वह इंफोसिस की स्थापना की कहानी भी बता चुकी है. उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने 10 हजार रुपये की रकम अपने पति नारायणमूर्ति को उधार दी थी और उसी से इंफोसिस की स्थापना की गई थी. सुधा मूर्ति और नारायणमूर्ति के दो बच्चे हैं. बता दें कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी हैं. कुछ महीने पहले ही दोनों ने जी-20 समिट के दौरान भारत का दौर किया था और अक्षरधाम मंदिर भी गए थे.