Hindi Newsportal

आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी

0 390

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा हैं. आंध्र के पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी ने BJP में शामिल होकर कांग्रेस की कमर तोड़ दी है. किरण कुमार रेड्डी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.

भाजपा में शामिल होने के दौरान पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी ने कहा, कांग्रेस आलाकमान के गलत फैसलों की वजह से राज्य दर राज्य पार्टी टूट रही, यह एक राज्य की बात नहीं. एक पुरानी कहानी है कि मेरा राजा बहुत बुद्धिमान है वह अपने आप नहीं सोचता और न ही किसी का सुझाव मानता है. आप सबको पता चल गया होगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं.

 

किरण कुमार रेड्डी ने कांग्रस पार्टी पर आलोचना लगाते हुए आगे कहा, कि कांग्रेस पार्टी लोगों के मत को नहीं समझ पा रही है. कांग्रेस पार्टी न तो विश्लेषण कर रही है कि गलती क्या है और न ही वे सही करना चाहते हैं. वह यही सोचने हैं कि मैं ही सही हूं और देश की जनता सहित बाकी सब गलत हैं. इसी विचारधारा कि वजह से मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया.

 

किरण कुमार रेड्डी ने संयुक्त आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था. वह नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ‘किरण कुमार रेड्डी के परिवार के कई सदस्य कांग्रेस (Congress) में थे. कुछ समय पहले जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि वह पीएम मोदी से प्रभावित हैं. आज वह एक बड़ी छलांग लगाते हुए बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.’