Hindi Newsportal

अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला आज, सुपर 8 की हुई शुरुआत, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

0 456
अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला आज, सुपर 8 की हुई शुरुआत, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आज से सुपर-8 की शुरुआत हो रही है। इस दौरान पहला मुकाबला अमेरिका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला नॉर्थ साउंड के सेंट विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होगा। बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के 41वें मुकाबलें में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। दक्षिण अफ्रीका अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं, अमेरिका को लीग स्टेज पर चार मैचों में दो जीत मिली हैं।

गौरतलब है कि  दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है और उसके गेंदबाजों ने सभी चार मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर करके सुपर 8 में जगह बनाई है।

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिकी टीम ने लीग स्टेज में चौंकाने वाला प्रदर्शन किया। अमेरिका ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराकर सनसनी मचा दी थी। अब वह सुपर 8 में भी उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। उधर साउथ अफ्रीका की टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है और सभी चार मैच जीते हैं। उसके गेंदबाजों ने इन चारों  मैच में शानदार प्रदर्शन किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11-

अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, शैडली वान शल्कविक, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान),  ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, ओटनील बार्टमैन, एनरिक नॉर्त्जे, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।