मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया है. सांस लेन में शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका कोरोना का टेस्ट भी हुआ जो नेगेटिव आया था. शुक्रवार देर रात 1.52 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. चार दशक से अधिक के करियर में सरोज खान को 2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ किया है.
उन्होंने साधना, वैजयंतीमाला, कुमकुम, हेलन, शर्मिला टैगोर, माला सिन्हा, वहीदा रहमान, जीनत अमन से लेकर रेखा, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, करिश्मा, उर्मिला टैगोर, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर और सनी लियोनी जैसी एक्ट्रेसेस को डांस सिख्या लेकिन उनकी जोड़ी माधुरी दीक्षित के साथ खूब जमती थी. माधुरी संग सरोज खान की केमिस्ट्री शानदार थी. माधुरी दीक्षित के कई हिट गानों को सरोज खान ने ही कोरियोग्राफ किया है.
ये भी पढ़े : डांस की मल्लिका सरोज खान ने दुनिया को कहा अलविदा – बॉलीवुड ने नम आँखों से दी श्रद्धांजलि
ये रहे माधुरी सरोज के वो हिट गाने जिन्होंने बॉलीवुड में धूम मचा दी थी।
धक-धक करने लगा…
चने के खेत में…
चोली के पीछे…
मार डाला…
एक दो तीन…
तबाह हो गए…