Hindi Newsportal

राजनीति में COVID-19 की रफ़्तार तेज, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यपाल दोनों हुए संक्रमित

Representational image
0 395

मुंबई: कोरोना ने राजनीति में भी अपनी रफ़्तार तेज कर दी है आए दिन भारत में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है. हाल ही मेंसोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर सामने आई थी. वहीं आज इन मरीज़ों में उद्धव ठाकरे और भगत सिंह कोश्यारी का नामभी शामिल हो गया है.

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना से संक्रमित हो गए है. इससे पहले, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कोरोनाकी चपेट में चुके हैं. जिसके बाद उनको दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

कोश्यारी ने ट्वीट कर जानकारी दी और कहा, मै कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं. मुझे कोरोना के हल्के लक्षण हैं. हलांकि एहतियातके तौर पर मुझे अस्पताल में भारती कराया गया है.

 

वहीं राजनीतिक उथलपुथल के बीच मुंबई पहुँचे कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, मुझे उद्धव ठाकरे से मिलना था लेकिन वे कोविडपॉजिटिव हो गए हैं. मेरी उनसे फोन पर लंबी बात हुई है और मैंने उन्हें आश्वस्त किया है कि कांग्रेस के सभी विधायक महा विकासअघाडी की सरकार का समर्थन करेंगे.