मोरबी पुल हादसे को लेकर पुलिस ने दायर की 1200 से अधिक पन्नों की चार्जसीट
गुजरात के मोरबी में पिछले साल एक सस्पेंशन ब्रिज टूटने से 100 से भी ज्यादा लोगों की जान चली गयी थी। इसकी को लेकर पुलिस ने अब चार्जशीट दायर की है।
पुलिस ने इस मामले में करीब 1200 से अधिक पन्नों की चार्जशीट बनाई है। इस चार्जशीट में बताया गया कि इस हादसे में 135 लोगों की जान गई थी।
मोरबी कोर्ट में पेश की गयी इस चार्जशीट में पुल का संचालन करने वाली कंपनी ओरेवा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर जयसुख पटेल समेत 10 आरोपियों के नाम शामिल हैं। ऐसे में जयसुख पटेल पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
जयसुख पटेल की अग्रिम जमानत की अर्जी पर 1 फरवरी को सुनवाई होगी। पुलिस ने 90 दिनों की समय-सीमा से पहले ही इस हादसे की जांच के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी है।
गौरतलब है कि 30 अक्टूबर 2022 को मोरबी जिले में मच्छू नदी पर बना सस्पेंशन पुल टूट गया था। जिसके चलते 135 लोगों की मौत हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस पुल का ब्रिटिश काल में निर्माण किया गया था। नगर पालिका के समझौते के तहत ओरेवा ग्रुप इस पुल का संचालन और रखरखाव कर रहा था।
पुलिस ने ओरेवा ग्रुप के 4 कर्मचारियों को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया है। जिनमें दो मैनेजर और दो टिकट क्लर्क शामिल हैं।