ताज़ा खबरें

महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश से आयी आफत, कई स्थानों पर हुआ जलभराव, बंद हुए स्कूल, करंट लगने से तीन की हुई मौत

महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश से आयी आफत, कई स्थानों पर हुआ जलभराव, बंद हुए स्कूल, करंट लगने से तीन की हुई मौत

 

महाराष्ट्र में इन दिनों लगातार मानसूनी बारिश हो रही है। महाराष्ट की कई नदियां और नाले उफान पर हैं, आलम यह कि कई बांधों के गेट खोलने पड़े हैं जिसके चलते राज्य के कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने कई शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं कई स्कूलों और कॉलेजों बंद रखने के भी आदेश जारी किए गए हैं।

बता दें कि रायगढ़, चंद्रपुर, भंडारा, नागपुर, और गढ़चिरली के स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा, कोल्हापुर जिले में भी स्कूल न खोलने के निर्देश दिए गए हैं। महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में कोंकण और विदर्भ क्षेत्र में सप्ताहांत से भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियां उफान पर हैं और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में एनडीआरएफ दल तैनात किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुणे में 18 से 25 साल के 3 लोगों की करंट से लगने से मौत हो चुकी है। जुलाई के महीने में महाराष्ट्र में बारिश आफत बनकर बरस रही है।

महाराष्ट्र के पालघर में गुरुवार के दिन भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।  जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ठाणे के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मुंबई में आज भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा रायगढ़ और रत्नागिरी में भी बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मुंबई में कई स्थानों पर सोमवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई थी, जिससे लोकल ट्रेन सेवाएं थोड़ी देर के लिए बाधित हुईं। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश तथा समुद्र में ऊंची लहरें उठने के पूर्वानुमान के बीच शहर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के तीन दल तैनात किए गए हैं।

वहीं महाराष्ट्र के पुणे में NDRF की तीन टीमें तैनात की गईं, जिनमें से 2 टीमें एकता नगर और सिंहगढ़ रोड में और एक टीम वरजे में तैनात की गई। इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को नागपुर और विदर्भ क्षेत्र के जिलों के विभिन्न स्थानों में अत्यधिक भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ लोगों को बहुत जरूरी न होने की स्थिति में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी थी। पिछले दिनों हुई बारिश से महाराष्ट्र में मुंबई, नागपुर समेत कई शहरों के निचले इलाके जलमग्न हो गए और वहां जन-जीवन प्रभावित हो गया. इस दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा।

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button