भारत बनाम श्रीलंका की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, जानें कब और कहा होगा मैच
नए साल में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत टी-20 सीरीज के साथ हो रही है। भारत यह सीरीज श्रीलंका के साथ खेलेगा। इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव को उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।
T20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जहां भारतीय टीम श्रीलंका की टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी।
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच शाम के 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस का समय 6.30 बजे का है।
बात करें मैच के सीधे प्रसारण की तो, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज़ के मैचो का ऑफिशियल बॉडकास्टर है. इसलिए सीरीज़ के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा वहीं आप मैच का लुत्फ OTT चैनल यानि Disney+ Hotstar पर भी लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए उठा सकते हैं.
- भारत बनाम श्रीलंका, पहला टी20, मुंबई, 3 जनवरी, 7:00 PM
- भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टी20, पुणे, 5 जनवरी, 7:00 PM
- भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टी20, राजकोट, 7 जनवरी, 7:00 PM
T20 सीरीज में भारत की संभावित टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.