फैक्ट चेक: बाढ़ के पानी में बहती हुई गाड़ियों का वीडियो हालिया दिनों का नहीं, भ्रामक दावे के साथ वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा वीडियो एक बाढ़ का है, जहां कई गाड़ियों को पानी में बहते हुए देखा जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हिमाचल के कुल्लू और मंडी का जहां बदल फटने के बाद नदी में भीषण बाढ़ आगयी और यूँ गाड़ियाँ बहने लगी।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “कुल्लू और मंडी में फटा बादल गाड़ियों समेत कई लोग बहे, अभी तो बरसात शुरू ही हुई और अपना बिकराल रूप दिखा दिया “
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो hindustan times के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे जुलाई 06, 2023 को अपलोड किया गया है। यहाँ वायरल वीडियो को बखूबी देखा जा सकता है।
उपरोक्त मिली जानकारी से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों की नहीं, बल्कि साल 2023 के दौरान की है। प्राप्त जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Hindustani Reporter नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे जुलाई 10, 2023 को अपलोड किया गया था।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2023 के दौरान है, जब मनाली के ब्यास नदी में आयी बाढ़ के कारण तेज़ बहाव में पार्किंग स्थल से कई कारें बह गईं थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.