Hindi Newsportal

‘पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी भाजपा’ कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री अमित शाह

0 2,271
‘पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी भाजपा’ कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री अमित शाह

 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अमिता शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “भाजपा वहां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी”। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कर्नाटक के सभी क्षेत्रों में मेरा दौरा हुआ है। सभी क्षेत्रों में भाजपा के प्रति रूझान, उत्साह और समर्थन गत चुनाव की सापेक्ष में बहुत बड़ा है..भाजपा वहां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि 4% मुसलिम आरक्षण हमारी पार्टी ने ही खत्म किया है क्योंकि वो गैर-संवैधानिक था। हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। कांग्रेस ने तुष्टीकरण की नीति के तहत ये मुस्लिम आरक्षण किया था, जिसको हमने हटा दिया है।

आरकक्षण की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री बोले आरक्षण के भीतर आरक्षण हमने बहुत सोच समझकर किया है… हमने अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के भीतर आरक्षण में हमने कुछ लिमिट तय किए हैं। इसे कांग्रेस हटाना चाहती है मगर मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि SC के आरक्षण के भीतर जो आरक्षण हैं, वो नहीं हटेगा।

अमित शाह बोले .मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर आप मुसलिम आरक्षण को 4% से बढ़ाकर 6% करना चाहते हो तो कांग्रेस पार्टी को ये स्पष्ट करना चाहिए कि वो किसका कम करेंगे। वो OBC, SC, ST, लिंगायत या फिर वोकलिंगा, किसका कम करेंगे

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.