COVID-19 Update: पिछले 24 घंटों में 16 हजार के पार पहुंची कोविड मरीजों की संख्या
COVID-19 Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 16,561 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,23,535 हो गई है.
वहीं पिछले 24 घंटों में देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 5.44% है. पूरे भारत में अबतक कुल मौतों का आंकड़ा 5,26,928 पर पहुंच गया है. वहीं 18,053 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होकर घर पहुंच गए.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,23,535 हो गई है. महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक भारत में कुल 4,35,73,094 लोगों ने कोरोना वायरस से ठीक होने में सफलता पाई है. देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 2,07,47,19,034 डोज लगाई जा चुकी है.
कोरोना वायरस अपडेट
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,561 नए मामले सामने आए और 18,053 लोग ठीक हुए। देश में अभी सक्रिय मामले 1,23,535 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 5.44% है। pic.twitter.com/ddv799Amex
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) August 12, 2022






injectable steroids for sale
References:
git.bloade.com