Hindi Newsportal

पिछले पांच साल में किए गए नौ हमले, भाजपा है ज़िम्मेदार: केजरीवाल

0 866

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उन पर हो रहे हमलों का आरोप भाजपा पर लगाया.

दरअसल शनिवार को दिल्ली के मोती नगर इलाके में आप प्रत्याशी ब्रिजेश गोयल के समर्थन में रोड शो के दौरान एक युवक ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से बयान आया था कि हमलावर आम आदमी पार्टी का ही कार्यकर्ता है और आप की रैलियों और बैठकों में बतौर संयोजक काम करता है, लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के इस बयान को झूठा बताते हुए कहा कि हमलावर भाजपा समर्थक है.

रविवार को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनपर हो रहे इन हमलों के लिए भाजपा ज़िम्मेदार है. पिछले पांच सालों में उनपर नौ बार इस प्रकार के हमले किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि हमलावर की पत्नी ख़ुद कह रही है कि उसका पति भाजपा समर्थक है और वह मोदी जी के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकता.

मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले करवाकर यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की जा रही है कि जो भी मोदी के खिलाफ बोलेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि यह हमले उनपर नहीं बल्कि दिल्ली की जनता पर किए गए हैं और उनपर हमले इसलिए करवाए जा रहे हैं क्योंकि भाजपा को उनके द्वारा किए गए कामों से दिक्कत है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, पानी, बिजली और स्वास्थ्य, हर क्षेत्र में अच्छा काम किया है और भाजपा को डर है कि इन अच्छे कामों के कारण उनका वोट बैंक खिसक रहा है.

बता दें कि हमलावर सुरेश बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ रविवार को आईपीसी की धारा 323 के तहत एफआईआर दर्ज हो गई है.

ALSO READ: साध्वी प्रज्ञा पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, बैन के दौरान मंदिर जाने पर मिला नोटिस

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि हमलावर की पत्नी कह रही है कि उसका पति मोदी भक्त है, लेकिन दिल्ली पुलिस कह रही है कि हमलावर आप का ही कार्यकर्ता है. उन्होंने यह भी लिखा कि शायद पुलिस पूछताछ के बाद वो औरत हमलावर को अपना पति मानने से ही इनकार ना कर दे.

इसके अलावा उन्होंने दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगते हुए कहा कि यह अचंभित करने वाली बात है कि दिल्ली पुलिस पहले से ही इस हमले के बारे में जानती थी लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.