पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार डिवीजन में न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे 5 डिब्बे
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। यहाँ न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक खाली मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया है और आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है। अलीपुरद्वार के DRM समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मरम्मत का काम जारी है।
#WATCH पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक खाली मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया है और आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है। अलीपुरद्वार के DRM समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मरम्मत का काम जारी है:… pic.twitter.com/9qiOofEKou
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2024
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि ट्रेनों को दूसरे रुट से भेजा गया है और आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है। अलीपुरद्वार के डीआरएम समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मरम्मत का काम जारी है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में देशभर के कई जगहों पर ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों में पटरियों पर गैस सिलेंडर और लोहे के रॉड रखे गए थे। कुछ दिनों पहले कानपुर में दिल्ली-हावड़ा रूट के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पर लूपलाइन से जा रही मालगाड़ी को ट्रैक पर पांच किलो का खाली सिलेंडर रखकर पलटाने की कोशिश की गई।