Hindi Newsportal

नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में खिताब बचाने के लिए हैं तैयार!

0 174

भारतीय एथलेटिक्स के लिए कई कीर्तिमान रच चुके नीरज चोपड़ा अपने दूसरे ओलंपिक में एक बार फिर अपने भाले से इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. पेरिस ओलंपिक में आज नीजर मैदान पर अपने भाले से कमाल दिखाने वाले हैं. वहीं आज होने वाली इस स्पर्धा में भारतीयों को नीरज से एक बार फिर स्वर्ण पदक की उम्मीद है.

 

पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा स्टेड डी फ्रांस में होगी. क्वालिफिकेशन राउंड 6 अगस्त को निर्धारित किए गए हैं, ग्रुप ए दोपहर 1:50 बजे IST से और ग्रुप बी दोपहर 3:20 बजे IST से शुरू होगा. यदि चोपड़ा आगे बढ़ते हैं, तो फाइनल 8 अगस्त को रात 11:55 बजे IST पर होगा. इवेंट का भारत में स्पोर्ट्स18 चैनल और JioCinema पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

 

बता दें कि बीते कुछ समय से खराब स्वास्थ से जूझ रहे नीरज चोपड़ा ने इस साल चोपड़ा ने सिर्फ तीन स्पर्धाओ में भाग लिया हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कैसा रहा है नीरज का प्रदर्शन. नीरज ने दोहा डायमंड लीग में मई में चोपड़ा ने 88.36 मीटर का थ्रो फेंका. जून में फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों में 85.97 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण के साथ वापसी की. इसके बाद सात जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में भाग नहीं लिया.

 

गौरतलब है कि अगर आज चोपड़ा स्वर्ण जीतते हैं तो ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे. इसके साथ ही ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे. ओलंपिक की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में अभी तक…

एरिक लेमिंग (स्वीडन 1908 और 1912)

जोन्नी माइरा (फिनलैंड 1920 और 1924)

चोपड़ा के आदर्श जॉन जेलेंजी (चेक गणराज्य 1992 और 1996) और आंद्रियास टी (नॉर्वे 2004 और 2008) की ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में खिताब बरकरार रख सके हैं.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.