Hindi Newsportal

दिल्ली नगर निगम को आज मिलेगा नया मेयर और डिप्टी मेयर, जानें कौन-कौन हैं उम्मीदवार

0 277

दिल्ली नगर निगम को आज मिलेगा नया मेयर और डिप्टी मेयर, जानें कौन-कौन हैं उम्मीदवार

 

दिल्ली में आज शुक्रवार को MCD मेयर का चुनाव होगा। इसके साथ ही सिविक सेंटर में डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के 6 सदस्यों का भी चयन किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस पार्टी ने इस पूरी चुनाव प्रक्रिया से दूर रहने का फैसला लिया है, यानी कांग्रेस पार्टी ने वोटिंग में शामिल ना होने का निर्णय लिया है।  बता दें कि मेयर चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

दिल्ली MCD में मेयर पद के उम्मीदवार

  •  रेखा गुप्ता (बीजेपी)
  • शैली ओबेरॉय (AAP)

दिल्ली MCD में डिप्टी मेयर के उम्मीदवार

  • कमल बागड़ी (बीजेपी)
  • आले मोहम्मद इकबाल (AAP)

स्टैंडिंग कमेटी (6 सीटों पर सात उम्मीदवार)

  • कमलजीत शेहरावत (बीजेपी)
  • गजेन्द्र दराल (बीजेपी)
  • पंकज लूथरा (बीजेपी)

 

  • आमिल मलिक (AAP)
  • रमिंदर कौर (AAP)
  • मोहिनी जीनवाल (AAP)
  • सारिका चौधरी (AAP)

 

बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में कुल निर्वाचित 250 पार्षदों में से आम आदमी पार्टी के 134 पार्षद, भारतीय जनता पार्टी के 104 पार्षद और कांग्रेस पार्टी के 9 पार्षद, 3 निर्दलीय, 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की सहमति पर 14 मनोनीत विधायक वोटिंग कर सकते हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.