Hindi Newsportal

चुनाव से पहले पीएम मोदी का तेलंगाना दौरा, 6,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की रखी आधारशिला

0 394

वारंगल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे. जहां आज पीएम मोदी आज वारंगल में लगभग 6,100 करोड़ रुपये की कई सड़क और रेल बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

 

पीएम ने कर्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा, आज जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें भी तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है. ऐसे में जब पूरी दुनिया भारत में निवेश के लिए आ रही है, तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं.

 

पीएम ने भारत के विकास को दर्शाते हुए कहा, आज का भारत नया भारत है. बहुत सारी एनर्जी से भरा हुआ है. 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास एक गोल्डन पीरियड आया है. हमें इस मौके के हर पल का पूरा इस्तेमाल करना है. देश का कोई भी कोना तेज विकास की संभावना में पीछे नहीं रहना चाहिए. इन्हीं संभावनाओं को गति देने के लिए पिछले 9 साल में भारत सरकार ने तेलंगाना के विकास और कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया है. इसी कड़ी में आज तेलंगाना के कनेक्टिविटी और उत्पादन से जुड़े हुए 6 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है.

 

उन्होंने आगे कहा, नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते भी बनाने पड़ते हैं. भारत का तेज विकास पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर पर संभव नहीं था… इसलिए हमारी सरकार पहले से कही अधिक स्पीड और स्केल पर काम कर रही है. आज हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है. आज पूरे देश में हाईवे, एक्सप्रेसवे, इक्नॉमिक कॉरिडो, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का जला बिछ रहा है.

 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर देते हुए कहा, युवाओं के लिए रोजगार का एक और बड़ा माध्यम देश में मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर बन रहा है, ‘मेक इन इंडिया’ अभियान बन रहा है. हमने देश में मैन्युफेक्चरिंग को प्रोत्साहित करने के लिए PLI योजना शुरु की है. इसका मतलब जो ज्यादा उत्पादन कर रहा है उसे भारत सरकार से विशेष मदद मिल रही है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.