कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से दुनिया दहशत में है। इसी दशहत से भारत भी अब तक सतर्क था लेकिन सावधानी बरतने के बावजूद वो खुद इसकी चपेट में आ गया है। दरअसल भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन ने बीत दिन उस वक़्त दस्तक दे दी थी जब 6 लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लक्षण मिले थे। अब डराने वाली बात ये है कि इनकी संख्या 20 हो गई है।
BREAKING| #COVID19: Total 20 #UK returnees to #India have tested positive for the new #COVID strain so far
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) December 30, 2020
बता दे ब्रिटेन से लौटे अबतक 20 लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी ब्रिटेन वैरिएंट जीनोम की चपेट में मिले हैं। इन सभी को एक कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात कि पुष्टि करते हुए कहा कि ब्रिटेन से भारत आए कुल 20 लोग ब्रिटेन में मिले सार्स-कोव-2 के नए स्ट्रेन से संक्रमित हैं। इन लोगों को कोरोना केयर सेंटर में सिंगल रूम आइसोलेशन में रखा गया है।
किन राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेश में है ये मामले?
कोरोना के नए स्ट्रेन के सबसे अधिक मामले दिल्ली में मिले हैं। दिल्ली की एनसीडीसी लैब में 14 में से 8 नमूने नए स्ट्रेन के मिले हैं। वहीं बंगलूरू की निमहंस लैब में इसके संक्रमितों की संख्या सात है। कोलकाता और पुणे की लैब में कोरोना के नए रूप के एक-एक मामले मिले हैं। सीसीएमबी हैदराबाद में दो नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी में एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है।
कुल 10 लैब में हुई है 107 नमूनों की जांच।
गौरतलब है कि कुल मिलाकर देश की 10 लैब में 107 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 20 मरीज कोविड के नए प्रकार से पॉजिटिव मिले हैं। यह आंकड़ा 29 तारीख तक की जांच का है। माना जा रहा है कि इसमें और इजाफा हो सकता है।
Total of 20 persons have been found with the mutant variant of SARS- CoV-2 virus reported from the United Kingdom. These include the six persons reported earlier (3 in NIMHANS, Bengaluru, 2 in CCMB, Hyderabad and 1 in NIV, Pune): @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/cLX1inZK1t
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) December 30, 2020
बरते सावधानी।
वायरस से बचाव के लिए पहले जैसे ही मास्क पहनना है। सैनिटाइजर का प्रयोग करें और 6 फुट की दूरी बनाए रखें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। बस, ट्रेन और विमान यात्रा जितना हो सके कम करें। इससे बचाव संभव है। बुखार या सांस संबंधी कोई तकलीफ है तो यात्रा न करें। यात्रा के दौरान मास्क और फेस शिल्ड लगाए रखें। संभव हो तो सिर पर सर्जिकल कैप और हाथ में दस्ताने पहनें, एयरपोर्ट या विमान के अंदर किसी को छूने से बचें, कम सामान लेकर चलें।