Hindi Newsportal

कुंडा विधायक राजा भैया पर प्रशासन की कार्रवाई, मतदान के दिन रहेंगे नजरबंद

0 898

प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान विधायक रघुराज प्रताप, जो राजा भैया के नाम से लोकप्रिय हैं, को 6 मई को लोकसभा के पांचवें चरण के दिन नज़रबंद रखने का फैसला सुनाया है.

राजा भैया उत्तर प्रदेश की कुंडा विधान सभा सीट से विधायक है, जो कौशांबी लोकसभा सीट में पड़ती है. 6 मई को यूपी की जिन 14 सीटों के लिए मतदान होगा, उनमें कौशांबी की सीट भी शामिल है.

चुनाव आयोग को आशंका थी कि बाहुबली की छवि रखने वाले राजा भैया चुनाव के दौरान अशांति फैला सकते है, जिस कारण उन्हें नज़रबंद करने का फैसला चुनाव आयोग ने लिया है.

चुनाव आयोग ने राजा भैया के साथ, आठ और को नज़रबंद रखने का फैसला सुनाया है, जिसमें बाबागंज विधायक विनोद सरोज,सपा नेता गुलसन यादव,सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव भी शामिल है. इन लोगों को केवल बूथ तक जाकर वोट देने की अनुमति दी जाएगी.

ALSO READ: पीएम मोदी के राजीव गांधी वाले बयान पर भड़के राहुल, प्रियंका ने बताया शाहदत का अपमान

राजा भैया 1993 से ही कुंडा सीट से विधायक है और हर बार उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव जीता है.

कौशांबी सहित यूपी की 14 सीटों पर 6 मई को मतदान होगा. सपा- बसपा गठबंधन में यह सीट सपा के पास आई है. इंद्रजीत सरोज यहाँ से पार्टी का प्रत्याशी है. मतदान के नतीजे 23 मई को आएंगे.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.