एशियन गेम्स 2023: भारतीय क्रिकेट टीम की नेपाल से हुई भिड़ंत, भारत ने 202 रनों का दिया टारगेट
एशियन गेम्स 2023 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने कमाल के प्रदर्शन के बाद गोल्ड मैडल जीत लिया। एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 60 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। महिला क्रिकेट टीम के बाद अब भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुक़ाबला टूर्नामेंट की पहले क्वार्टर फाइनल में नेपाल से हो रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान भारतीय टीम ने नेपाल को 202 रनों का टारगेट दिया है।
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम की नजर नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी। भारत और नेपाल के बीच अब तक एक भी टी20 मैच नहीं खेला गया है। हालांकि, दोनों के बीच एक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच जरूर खेला गया है। उस मैच में भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया था। यह मैच पिछले महीने 4 सितंबर को श्रीलंका के पल्लीकेले में खेला गया था।
अब तक की ताजा अपडेट के मुताबिक भारत के साई किशोर ने नेपाल को दूसरा झटका दे दिया है। नेपाल के सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्तेल 28 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। नेपाल को 62 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है। साई किशोर का यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट था। नेपाल को अभी जीत के लिए 64 गेंद में 133 रन चाहिए।