Hindi Newsportal

WTC Final में हार के बाद ICC ने टीम इंडिया पर चलाया चाबुक, ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी ठोका जुर्माना

0 304

WTC Final में हार के बाद ICC ने टीम इंडिया पर चलाया चाबुक, ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी ठोका जुर्माना

 

भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में हार के बाद दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। WTC फाइनल के मैच में भारतीय टीम की हार के बाद आईसीसी ने टीम इंडिया पर स्लॉ ओवर रेट के लिए पूरी मैच फीस का जुर्माना लगा दिया है। यह जुर्माना भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया पर भी लगाया गया है। आईसीसी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

 

भारत पर फाइनल में स्लो ओवर रेट के लिए पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया पर 80 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है।  टीम इंडिया टारगेट टाइम से 5 ओवर पीछे थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम टारगेट टाइम से 4 ओवर पीछे थी। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी इसका नुकसान हुआ है। आईसीसी ने शुभमन गिल पर भी जुर्माना लगाया है। उन पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है।

गौरतलब है कि लंदन के ओवल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को बड़ा झटका लगा। इस मैच में भारत को टीम ऑस्ट्रेलिया से 209 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को जीत के लिए 444 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन भारत की पूरी टीम खेल के पांचवें दिन लंच से पहले ही धराशायी हो गई।  टीम इंडिया का बैटिंग लाइन अप इस मुकाबले में फ्लॉप साबित हुआ।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। इसके बाद टीम ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 296 रन और दूसरी पारी में 234 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा।