Hindi Newsportal

Scam Alert: एक मिस्ड कॉल और आपके खाते से लाखों रुपये हो सकते हैं गायब, जानें क्या है पूरा मामला

Representational Image
0 71

नई दिल्ली: हालही में, दिल्ली में एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है, व्यक्ति का कहना है कि उसे एक मिस्ड कॉल आता है और उसके बैंक खाते से 50 लाख रुपये ठग लिए जाते हैं. इस तरह के फ्रॉड पूरे भारत में हो रहे हैं. तो, चलिए इस घोटाला के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं.

 

इस तरह के फ्रॉड को सिम स्वैपिंग कहा जाता है.

 

सिम कार्ड स्वैपिंग फ्रॉड को अगर आसान भाषा में समझें तो इसमें स्कैमर आपके सिम को नकली सिम कार्ड से बदल देते हैं और आपके नंबर पर अनऑथोराइज्ड एक्सेस हासिल कर लेते हैं. इस काम को करने के लिए वह टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर का सहारा लेते हैं. जब एक बार स्कैमर्स अपने पास मौजूद किसी सिम पर आपके नंबर को एक्टिवेट करा लेते हैं तो उनके पास आपके सिम कार्ड का कंट्रोल आ जाता है. फिर आपके बैंक अकाउंट का कंट्रोल भी उन्हें आसानी से मिल जाता है. क्योंकि जब आपके सिम या नंबर का कंट्रोल स्कैमर्स के पास रहेगा तो अगर आपके नंबर पर कोई कॉल मैसेज करेगा तो वह कॉल आपके पास नहीं बल्कि स्कैमर के पास आएगा.

 

अब आपके मन में यह सवाल होगा कि इस तरह के स्कैम से कैसे बचें?

 

  • यदि आपका सिम कार्ड लॉक हो गया है या यह “नो वैलिड” जैसा एरर मैसेज दिखाता है, तो तुरंत अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें और अपना नंबर ब्लॉक कराएं.
  • साथ ही आप आप  टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन  सिक्योरिटी फीचर का ऑप्शन चुन सकते हैं. यह आपके डिटेल्स को सिक्योर रखने में मदद करेगा.