Hindi Newsportal

RCB vs Punjab Kings: दिनेश कार्तिक के अनुभव के आगे हारी पंजाब, कार्तिक ने रोमांचक मुकाबले में चौका मारकर बैंगलोर को दिलाई जीत

0 550

RCB vs Punjab Kings: आईपीएल 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को हराकर जीत की शुरुआत कर दी है. इस जीत के साथ ही आरसीबी को 2 अंक भी हासिल हुए साथ ही टीम का हौंसला भी बढ़ा होगा. बीते दिन होली थी वहीं शाम को आरसीबी और पंजाब के बीच मैच भी खेला गया अपने दूसरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने आई आरसीबी ने पंजाब को 176 रनों पर रोक दिया और रनों का पीछा करते हुए RCB ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया.

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. दिनेश कार्तिक के आखिरी ओवर में की गई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 4 विकेट से जीत दर्ज की. विराट कोहली ने शानदार 77 रन की पारी खेली. पंजाब की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान शिखर धवन ने बनाएं. धवन ने 45 रनों की पारी खेली.

 

पंजाब किंग्स के खिलाफ 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के लिए विराट कोहली ने 77 रन की बेमिसाल पारी खेल डाली. कोहली के बल्ले से 11 चौके और 2 शानदार छक्के देखने को मिले. विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. 130 रन के स्कोर पर टीम ने दो विकेट गंवाए. वहीं 18 ओवर के बाद टीम को 23 रन की जरूरत थी कि तभी टीम की जीत की कमान अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने संभाली. आखिरी ओवर में बैंगलोर को 10 रन की जरूरत थी और पहली गेंद पर कार्तिक ने आते ही अर्शदीप सिंह को जोरदार छक्का मारा. वहीं दूसरी बॉल वाइड गई और अगले बॉल पर चौके के साथ कार्तिक ने इस मैच को खत्म कर दिया.