Hindi Newsportal

आज है अक्षय तृतीया, जानिए क्या है इस त्यौहार का इतिहास और इसकी खास बातें

अक्षय तृतीया पूजा (ANI)
0 516

आज है अक्षय तृतीया, जानिए क्या है इस त्यौहार का इतिहास और इसकी खास बातें

 

हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया प्रतिवर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष को पड़ता है। इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 03 मई यानी आज है। बता दें अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यतानुसार इस शुभ मुहूर्त में यदि आप कोई भी कार्य शुरु करते हैं तो उसमें सफलता जरूर मिलेगी। अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त मंगलवार प्रातः 5 बजकर 18 मिनट से लेकर बुधवार की सुबह 7 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।

इस त्यौहार का इतिहास

अक्षय तृतीया का इतिहास काफी पुराना है। अक्षय तिथि के पर्व को मानाने के कई कारण हैं –

  1. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन माता अन्नपूर्णा का जन्म हुआ था।  
  2. इसके साथ ही महर्षि वेदव्यास ने अक्षय तृतीया के दिन से ही महाभारत लिखना शुरू किया था।   
  3. अक्षय तृतीया के दिन जरूरतमंदों को दान पुण्य करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।  

सनातन धर्म के अनुसार इसी दिन सतयुग और त्रेता युग का आरंभ हुआ था। द्वापर युग का समापन और महाभारत युद्ध का समापन भी इसी तिथि को हुआ था। भगवान विष्णु के नर नारायण अवतार, हयग्रीव, परशुराम जी का धरा अवतरण भी इसी तिथि को हुआ था।