Hindi Newsportal

NCP नेता नवाब मलिक मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार

0 446

मुंबई: महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक की बुधवार के दिन मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तारी की गई. यह गिरफ्तारी ईडी की टीम द्वारा मनी लांड्रिंग मामले में आज हुई लंबी पूछताछ के बाद की गई है.

आपको बतादें कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी नेता नवाब मलिक की जेजे अस्पताल में जांच कराई गई. वहीं न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, दाऊद इब्राहिम मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा, ‘मुझे अरेस्‍ट किया गया है लेकिन मैं डरूंगा नहीं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.’

जानकारी के अनुसार, ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंचे थे जहां पर उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई. जिसके बाद ईडी उन्हे अपने कार्यालय ले गए.