Hindi Newsportal

Modi 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की प्रधानमंत्री किसान निधि की 17वीं किस्त

0 398

नई दिल्ली: PM Modi द्वारा हस्ताक्षरित पहली फाइल प्रधानमंत्री किसान निधि जारी करने से संबंधित है. तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए. इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे.

फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित हो. हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं.”

 

गौरतलब है कि, नरेंद्र मोदी ने 9 जून यानि रविवार को अपने नए मंत्रिमंडल के साथ एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है. पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में निरंतरता और अनुभव का मिश्रण देखा गया. बता दें कि केंद्र की नई कैबिनेट में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. पीएम मोदी ने इस बार भी अपनी पिछली सरकार के प्रमुख मंत्रियों को बरकरार रखा है.

 

नए मंत्रिमंडल में अमित शाह, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण जैसे जाने-पहचाने चेहरे एक बार फिर केंद्रीय कैबिनेट में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी नई सरकार की कैबिनेट में जगह पक्की कर ली है, साथ ही धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे अनुभवी नेता भी नई सरकार में जगह बनाने में सफल रहे हैं.

 

हालांकि पिछली बार के कैबिनेट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और ​केंद्रीय ​मंत्री आरके सिंह को इस बार की कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है. वहीं भाजपा ने लुधियाना से चुनाव हारने के बावजूद कांग्रेस छोड़कर आए रवनीत सिंह बिट्टू को मंत्रिमंडल में शामिल कर सबको चौका दिया है.