Hindi Newsportal

Mirzapur Season 3: गुड्डू पंडित के भौकाल से सहमा मिर्ज़ापुर, जानें कैसी है मिर्जापुर 3 वेब सीरीज

0 373

Mirzapur Season 3: तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आज यानि 5 जुलाई को बहुप्रतीक्षित मिर्ज़ापुर का तीसरा सीज़न आखिरकार दर्शकों के बीच आ गया है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी सहित कलाकारों की टोली दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है. बता दें कि मिर्ज़ापुर का तीसरा सीज़न 5 जुलाई को सुबह 12 बजे अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित हो गया था यानि कि अब आप लोग इसका आनंद उठा सकते हैं.

पहले और दूसरे सीजन की तरह इस बार भी पूरी सीरीज गोलियों की तड़तड़ाहट से भरपूर है. पहले सीजन से सबके दिल में जगह बना चुके कालीन भैया के भौकाल के बाद दूसरे सीजन में गुड्डू पंडित की बदमाशी के चर्चे हर ओर गूंज चुकें हैं ऐसे में तीसरे पार्ट के लिए तकरीबन तीन साल का लंबा इंतजार इस बात का गवाह है कि दर्शक कालीन भैया और गुड्डू पंडित के बीच की इस जंग के लिए कितने बेसब्र हैं.

 

दरअसल, तीसरा सीजन वहीं से शुरू होता है जहां दूसरा सीजन खत्म हुआ था. मुन्ना भइया (दिव्येंदु) इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं और कालीन भैया कोमा में चले गए हैं. इस वजह से गुड्डू भएया पावरफुल हो गए हैं. इस सीजन में कालीन भैया का स्क्रीन स्पेस थोड़ा कम है, इस वजह से भी गुड्डू भैया का रोल भी बड़ा है. अब रोल ज्यादा है तो भौकाल भी ज्यादा होगा. गुड्डू भैया के साथ गोलू (श्वेता त्रिपाठी) भी फॉर्म में नजर आ रही हैं. उनमें भी पहले से थोड़ा ज्यादा भौकाल देखने को मिल रहा है.

 

निर्देशन की बात की जाए तो गुरमीत सिंह ने बहुत ही अच्छे तरीके से तीसरे को संभाला है. इस बार भी कुल 10 एपिसोड हैं और इन सबको देखने में आपको लगभग 5 घंटे देने होंगे, लेकिन पहले एपिसोड के बाद आप इस सीरीज को बीच में छोड़ना पसंद नहीं करेंगे.

 

मिर्ज़ापुर का सीज़न 3 वही मनोरंजक कथा और हाई-स्टेक ड्रामा पेश करने का वादा करता है जो प्रशंसकों को पसंद आया है. नए सीज़न में दस एपिसोड होंगे, जिनमें से प्रत्येक 45 मिनट से अधिक समय तक चलेगा. जैसा कि ट्रेलर में संकेत दिया गया है, कहानी मुन्ना त्रिपाठी की मौत और कालीन भैया के रहस्यमय ढंग से लापता होने के बाद मिर्ज़ापुर पर अपना प्रभुत्व जताने वाले गुड्डु (अली फज़ल) और गोलू (श्वेता त्रिपाठी) से शुरू होती है.