Hindi Newsportal

महिंद्रा की कार खरीदारों को महंगाई का झटका, ढाई फीसदी तक बढ़े गाड़ियों के दाम

File image: Mahindra Face Image
0 650

महिंद्रा की कार खरीदारों को महंगाई का झटका, ढाई फीसदी तक बढ़े गाड़ियों के दाम

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की गाड़िया खरीदने वालों को झटका लगा है। कंपनी ने अपने सभी मॉडलों के दाम 2.5 फीसदी बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। यह बढ़ोतरी मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से 10,000 से 63,000 रुपये की बीच की गई है। बता दें यह मूल्यवृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

 

कंपनी ने कहा किकीमतों में बढ़ोतरी के पीछे स्टील, एल्युमीनियम और पैलेडियम जैसी धातुओं के दाम बढ़ने की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि “कंपनी ने बढ़ी हुई लागत के प्रभाव को कम करने के लिए आंशिक रूप से कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी अपने बिक्री और डीलर नेटवर्क के साथ काम कर रही है ताकि अपने ग्राहकों को उचित रूप से नई कीमतों के बारे में बताया जा सके.”