Hindi Newsportal

LSG vs MI: लखनऊ और मुंबई के बीच होगा Eliminator मैच, हारने वाली टीम की होगी घर वापसी

0 492

LSG vs MI: 4 बार की विजेता टीम चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में अपनी सीट बुक कर ली है वहीं आज फाइनल की रेस में लखनऊ और मुंबई के बीच पहला एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.

 

मुंबई की शुरूआत इस सीजन में अच्छी नहीं हुई बदौलत इसके बल्लेबाजों के दम पर मुकाबले में वापसी कर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली मुंबई बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी. वहीं पिछले साल आईपीएल में अपना डेब्यू करने वाली लखनऊ लगातार दूसरे साल भी प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में सफल रही. बात दें कि बनाई।लखनऊ को पिछले सत्र में आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर में ही हार का सामना करना पड़ा था और इस बार टीम इससे आगे बढ़ना चाहेगी.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कर्ण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मायर्स, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन-उल-हक, युद्धवीर चरक और करुण नायर

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस जोर्डन, अरशद खान, जेसन बेहरेनडोर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, इशान किशन, डुआन यानसेन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल , रिली मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा और सूर्यकुमार यादव

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.